
बीकानेर : दो पूर्व सरपंच व तत्कालीन ग्राम सेवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज





– नोखा पुलिस थाना क्षेत्र का मामला
खुलासा न्यूस़, बीकानेर। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड खुदबुर्द करने और राजकीय राशि का गबन करने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर दो पूर्व सरपंच व तत्कालीन ग्रामसेवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक रणवीरसिंह कर रहे है।
सोमलसर सरपंच प्रियंका सारण ने दर्ज कराये मामले में बताया कि उदीदेवी पत्नी स्व. रामकरण पूर्व सरपंच व ओमप्रकाश पुत्र भगवानाराम पूर्व सरपंच व तत्कालीन ग्राम सेवक गोपेन्द्र गोस्वामी, मकसूदअहमद व भगवानाराम पुत्र रामकरण ओझा ने षड्यंत्रपूर्वक ग्रामपंचायत का रिकॉर्ड खुदबुर्द करके राजकीय राशि का गबन किया।
साथ ही आरोप लगाया कि उक्त सभी आरोपियों ने मिलकर पंचायती राज विभाग की योजनाओं का मनमाने तरीकेसे दुरूपयोग कर बेईमानी पूर्वक राजकीय राशि का गबन किया व ग्राम पंचायत सोमलसर का रिकॉर्ड पट्टा बुक, पट्टा मिसले, पट्टा रसीद बुक, नरेगा योजना से संबंधित रिकॉर्ड आदिख्खुदबुर्द कर लिया। इस मामले को लेकर पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के ख्खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


