Gold Silver

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का युवाओं को तोहफा

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए अलग-अलग विभागों में 209 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है. सबसे ज्यादा 120 पद 40 नए न्यायालयों के लिए स्वीकृत किए हैं. इनमें अभियोजन अधिकारी के 12, सहायक अभियोजन अधिकारी के 28, वरिष्ठ सहायक के 12, कनिष्ठ सहायक के 28 तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 40 पद शामिल हैं. वहीं वन्य जीवों की चिकित्सा तथा देखरेख के लिए 17 पशु चिकित्सकों तथा 33 पशुधन सहायक व पशु चिकित्सा सहायक के नए पदों पर मुहर लगा दी है.

रेरा और ट्रिब्यूनल के लिए 31 पद:
सीएम ने रेरा के 19 तथा राजस्थान रियल एस्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल में 12 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है. रेरा में चेयरमेन का एक, सदस्यों के दो पद, डिप्टी रजिस्ट्रार तकनीकी, जूनियर ड्राफ्टमेन, डिप्टी रजिस्ट्रार कंप्लेंट एवं कोर्ट, लॉ ऑफिसर, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय, कनिष्ठ सहायक कैशियर, प्रवर्तन अधिकारी, अभियोजक, ड्राइवर के एक-एक पद तथा सूचना सहायक व कनिष्ठ सहायक के दो-दो पद एवं स्टेनोग्राफर के तीन पदों की स्वीकृति दी गई है.

 

अजमेर मेडिकल कॉलेज के लिए चिकित्सक शिक्षकों के 8 पद:
गहलोत ने अजमेर मेडिकल कॉलेज में ग्रेजुएट सीटों में वृद्धि के कारण एमसीआई के नियमों के अनुरूप आठ नए पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है. इनमें एनाटॉमी विभाग में सहायक आचार्य का एक, वरिष्ठ प्रदर्शक के दो, फार्माकोलॉजी विभाग में सहायक आचार्य का एक, वरिष्ठ प्रदर्शक का एक तथा कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग में सह-आचार्य, सहायक आचार्य एवं वरिष्ठ प्रदर्शक का एक-एक पद शामिल है.

Join Whatsapp 26