Gold Silver

बीकानेर : आग का तांडव जारी, झुलसी भैंसे, राख हुई बाईक

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आगजनी की घटना हुई एवं इस घटना में गांव मोमासर के गरीब की आशियाना जल कर खाख हो गया। मोमासर हल्का पटवारी चंद्रशेखर ने बताया कि मोमासर में भादासर रोड पर वार्ड चार में सांवरमल पुत्र डूंगरराम मेघवाल का घर है। घर में बने झोपड़े में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग ने माचे, बिस्तर, घरेलूसामान जला कर राख कर दिए। एवं हादसे में तीन बड़ी भैंसे एवं एक छोटी भैंस बुरी तरह से झुलस गई और बाईक भी जल गई।

Join Whatsapp 26