
जिले के तीन अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों में तीन युवकों द्वारा आत्महत्या करने के मामले सामने आए है






बीकानेर। जिले के तीन अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों में तीन युवकों द्वारा आत्महत्या करने के मामले सामने आए है। पहला मामला पांचू पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां कक्कू गांव निवासी महेन्द्र सिंह (18) पुत्र जीतूसिंह ने खेजड़ी के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के ताऊ भुरङ्क्षसह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दूसरा मामला छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां राजासर भाटियान निवासी मुखराम पुत्र हुकमाराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई गोरधन ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वहीं तीसरा मामला दंतौर पुलिस थाना क्षेत्र से है। जहां 16 पीबी निवासी तेजपाल (16) पुत्र किसनाराम ने 31 मार्च की रात को सलफास की गोलियां खा ली। जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के पिता किसनाराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।


