
शहर के नामी मंदिर के पास बने ठेके को लेकर किया प्रर्दशन






बीकानेर। बीकानेर में नागणेचीजी माता मंदिर के पास शराब की दुकान खुलने के बाद शुक्रवार सुबह क्षेत्र के लोग सडक़ों पर आ गए। इन लोगों ने दुकान का जमकर विरोध करते हुए इसे बंद करने की मांग रखी है। यह दुकान हाल ही में खोली गई थी। इस दुकान के खुलने के साथ ही विरोध की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने गुरुवार को ही विरोध का निर्णय कर लिया था। इसी के तहत शुक्रवार सुबह दुकान के आगे रास्ता जाम कर विरोध किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने टायर भी जलाए। रास्ता बंद होने के कारण लोगों को दूसरी गलियों से होकर निकलना पड़ा। इन कारणों से हो रहा है विरोध
मंदिर के श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां प्रसिद्ध मंदिर है, जहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं। जिनमें महिलाएं भी होती है। शराब की दुकान के पास ही स्कूल एवं महिलाओं का पार्लर भी है। आधा किलोमीटर दूर शराब की दुकानें पहले से हैं, ऐसे में मंदिर के पास शराब का ठेका स्थापित करने की जरूरत ही नहीं है। आसपास के क्षेत्र में कई अस्पताल व चिकित्सकों के घर भी है, जहां बीमार लोग पहुंचते हैं। ऐसे कई कारणों से शराब की दुकान नहीं खोलने का आग्रह किया गया है।


