
अप्रैल में फूट गया महंगाई का महाबम






नई दिल्ली। कोरोना महामारी से जूझ रहे देश के मध्यम वर्ग को अप्रैल से महंगाई के मोर्च पर भी बड़ा झटका लगने वाला है पेट्रोल- डीजल के महंगे होने से खाद्य सामग्री सहित सभी चीजें पहले ही महंगी हो चुकी है। प्रमुख कार निर्माता अप्रैल से मारुतति सुजूकी ने अपनी कारों के सभी मॉडल्स व वेरियंटस की कीमत 1 से 6 प्रतिशत बढ़ाने का निश्चिय किया है। इसको देखते हुए निसान, हुण्डई, रेनो, टॉयोटी जैसी कंपनियों ने भी कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। हांलाकि कितनी बढ़ेगी यह खुलासा नहीं किया। उधर बाहर से आयात होने वाले सामान की कीमतें बढऩे से एसी, फ्रिज अन्य इलेक्ट्रिक समान भी महंगे होंगे। चीन से आयात रोकने से टीवी, मोबाइल, मोबाइल पाटर््स, चार्जर आदि भी महंगें होंगे। उधर हीरो कंपनी अपने स्कूटर व बाईक की कीमतें भी 3000 तक बढ़ायेगी। वहीं बीमा कराने के लिए किश्तों भी अधिक देनी होगी। साथ ही घरेलू उड़ानों में विमान यात्रा 5 प्रतिशत महंगी होगी। यात्रियों को एयर सिक्योरिटी चार्ज का भुगतान करना होगा। रेटिंग एजेन्सी मूडीज ने भारत में महंगाई की दर को विश्व में फिलीप्रीन्स के बाद सर्वाधिक बताया है। वहीं आरबीआई के अनुसार फरवरी में खुदरा महंगाई दर जनवरी से बढ़ कर 5.6 प्रतिशत तक रहेगी


