
निगम की लापरवाही से कोटगेट गंदे पानी फैला चारो तरफ






खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के ह्दय स्थल कोटगेट पर तीन दिनों से सीवरेज जाम पड़ा हैं। हालात यह है कि आमजन का यहां से निकल पाना भी मुश्किल हैं। ऐसे में बीकानेर नगर निगम निगम के तामजाम एक सीवरेज जाम की समस्या के सामने फैल से होते जा रहे हैं। यह समस्या बीते तीन दिनों से कोटगेट के आगे बनी हुई है। जो कि हर आम नागरिक को परेशान कर रही है। बीते २४ घंटे से निगम के सफाई कर्मचारी इसे दुरस्त करने में लगे हुए है, लेकिन अभी तक इस समस्या से निजात नहीं मिल पायी हैं। हालात यह है कि चारो और दुर्गंध ही दुर्गंध हो रही हैं। सीवरेज का पानी की बदबू से आसपास के व्यापारी भी परेशान हो रहे है,हालंाकि प्रशासन की और से दस्ता मौके पर मौजूद है और सीवरेज को दुरस्त करने का कार्य किया जा रहा हैं।


