Gold Silver

10 अप्रैल तक रात्रि कर्फ्यू बढ़ा, स्कूल भी रहेंगे बंद

चंडीगढ़  पंजाब में यूके (यूनाइटेड किंगडम) स्ट्रेन मिलने के बाद कोरोना संक्रमण और मौतों में निरंतर इजाफा हो रहा है। इसी ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कोविड के कारण लगाए प्रतिबंधों को 10 अप्रैल तक बढ़ाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने को कहा है।मुख्य सचिव और अन्य उच्च अधिकारियों के साथ कोविड की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो प्रतिबंध 31 मार्च तक लगाए गए थे, उन सभी को 10 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाए और इसके बाद वह फिर इसकी समीक्षा करेंगे। नाभा ओपन जेल में 40 महिलाओं के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के कारण मुख्यमंत्री ने कैदियों के लिए भी जेलों में विशेष टीकाकरण मुहिम शुरू करने के आदेश दिए हैं। कैप्टन ने मुख्य सचिव विनी महाजन से टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने और भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ व्यस्त मार्केट क्षेत्रों में टीकाकरण शुरू करने के लिए जरूरी निर्देश जारी करने को कहा। उन सभी डीसी और सिविल सर्जनों को टीकाकरण की मुहिम में और तेजी लाने के लिए ऐसे स्थानों की शिनाख्त करने को भी कहा, जहां मोबाइल कोविड टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जा सकते हैं। जैसे, पुलिस लाइन, कॉलेज, विश्वविद्यालय, बड़े औद्योगिक यूनिट, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, पीआरटीसी/पंजाब रोडवेज बस डिपो।

 

Join Whatsapp 26