Gold Silver

जिले के इस थाने की बड़ी कार्यवाही हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार, कई वारदातों में है शामिल

खुलासा न्यूज बीकानेर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में सफलता हासील करते हुए थाने के हिस्ट्रीशीटर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है। चोर से कस्बे में गत 12 फरवरी को चुराई गई बोलेरो गाडी भी बरामद की गई है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव गुंसाईसर बडा निवासी राकेश सारस्वत क्षेत्र में 40 से अधिक चोरी एवं अन्य अपराधों में शामिल रहा है एवं वाहन चोरी के मामले में उस पर शक होने के बाद से ही उसके पीछे टीम लगाई गई। आरोपी राकेश ने 12 फरवरी को कस्बे के कालुबास में बाडे में खड़ी की गई बोलेरो कैम्पर चुरा ली थी और इस संबध में गाडी मालिक लालचंद मल ने मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले में राकेश वांछीत था और मंगलवार को उसे गिरफ्तार करने में टीम को सफलता हासील हुई है। आरोपी ने प्राथमिक पुछताछ में ही दिसम्बर माह में पदमपुर थानाक्षेत्र में भी दो वाहन चुराने की वारदात करना और स्वीकारा है। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Join Whatsapp 26