बीकानेर में वाहनों की फिटनेस जांच करेगी जर्मनी की मशीनें

बीकानेर में वाहनों की फिटनेस जांच करेगी जर्मनी की मशीनें

राष्ट्रीय राजमार्ग 62 श्रीगंगानगर मार्ग पर सोमवार को श्री बालाजी फिटनेस सेन्टर का उद्घाटन जिला परिवहन अधिकारी भारती नयानी के कर कमलों से हुआ। केन्द्र के निदेशक रणधीर विश्नोई ने बताया कि यह जिले का एकमात्र उच्‍च कोटि का केन्द्र है जिसमें वाहनों की जांच के लिये जर्मनी में निर्मित अत्याधुनिक मशीनें स्थापित की गई हैं।

केन्द्र के संचालक ने बताया कि यह केन्द्र बीकानेर एवं खारा के मध्य महालक्ष्मी फिलिंग सेन्टर के पास प्रारम्भ किया गया है। इसमें वाहनों की विभिन्‍न प्रकार की जांचें न्यूनतम समय में सम्भव हो सकेगी। इस अवसर पर संचालक निर्मल विश्नोईअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई, राजकुमार चौधरीविजय भादूदीनदयाल गुप्ताडॉ. प्रवीण विश्नोईडॉ. राजेन्द्र पुरोहित, डॉ. इन्द्रा विश्नोई एवं डॉ. अनिला पुरोहित सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |