
होली के बाद भी नहीं संभले सोना-चांदी, फिर गिरी कीमतें, देखें आज के ताजा भाव





जयपुर. होली के बाद भी राजस्थान में सोने-चांदी के भाव उठ नहीं पाये हैं. होली के बाद मंगलवार को जयपुर में सोने-चांदी के भावों में फिर से गिरावट दर्ज की गई है. जयपुर में आज 24 कैरेट गोल्ड 450 रुपये प्रति दस ग्राम टूट गया. यह आज 45800 रुपये पर खुला. वहीं चांदी के भाव भी 400 रुपये टूटकर खुले हैं. मार्च माह के अंतिम सप्ताह में सोना-चांदी अपने भावों को रिकवर नहीं कर पाये हैं.
जयपुर के सर्राफा बाजार में आज चांदी 400 रुपये टूटकर 66100 रुपये पर खुली. होली से पहले शनिवार को इसके भाव 66500 रुपये पर थे. वहीं 22 कैरेट सोना 30 रुपये टूटकर 4380 रुपये प्रति ग्राम पर खुला है. 18 कैरेट सोना 10 रुपये टूटकर भी 3580 रुपये पर खुला है. जबकि 14 कैरेट गोल्ड 2850 रुपये प्रति ग्राम के अपने पुराने भावों पर ही टिका है.
जयपुर में सोने-चांदी के भाव
24 कैरेट सोने के दाम
आज के दाम कल के दाम
1 ग्राम 4580 4625
10 ग्राम 45800 46250
———
22 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 4380 4410
10 ग्राम 43800 44100
———
18 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 3580 3590
10 ग्राम 35800 35900
———
14 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 2850 2850
10 ग्राम 28500 28500
———
चांदी के दाम
1 किलोग्राम 66100 66500


