
बीकानेर- नोखा में फायरिंग!, 16 नामजद व 8 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में स्थित एक घर में घुसकर जान से मारने की धमकियां देने और हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नोखा थाने में 16 नामजद व 8 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच एचसी रावताराम को सौंपी गई है। यह घटना ग्राम जेगला में आज दुपहर की बताई की जा रही है।
परिवादी सुभाष पुत्र सुखराम बिश्नोई निवासी जेगला ने दर्ज कराये मामले में बताया कि आरोपी मनीराम, रामस्वरूप, राजाराम, राजकुमार, दलीप, सुनील, श्यामसुन्दर, बनवारी, सुभाष, मांगीलाल, राजेन्द्र, शिवरतन, देवेन्द्र, धनाराम, गोपीराम , सुशील व 7-8 अन्य ने रात्रि में मेरे घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उक्त आरोपितों ने पिस्टल से हवाई फायर भी किया व पटे के तार , टुकड़े तोड़ दिये और उपले भी जला दिये। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


