Gold Silver

बदमाशों ने वाहन रोककर शराब पार्टी के लिए मांगें 2 हजार रुपये नहीं देने पर छिन ली चाबी

खुलासा न्यूज बीकानेर। होली के दिन पर रास्ते में रोककर रुपए मांगने और आम लोगों को परेशान करने का सिलसिला आज भी जारी है। शराब के लिए की जाने वाली यह मांग कई बार गरीब पर भारी पड़ जाती है। शुक्र है कि पुलिस का भय कायम है। सोमवार को बीकानेर के खाजूवाला में बदमाशों ने एक वाहन को जबरन रोककर रुपए की मांग की, इस वाहन में करीब साठ हजार रुपए का दूध था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की होती तो न सिर्फ लड़ाई झगड़ा होता बल्कि दूध भी खराब हो जाता। हुआँ यू कि खाजूवाला के सीमावर्ती गाँव-ढाणियों व सरकारी केंद्रों से दूध एकत्रित कर पिकअप गाड़ी खाजूवाला आती हैं। यहां खाजूवाला में एक डेयरी पर दूध तुलवाया जाता हैं। लेकिन होली के पर्व पर जग्गासर चौराहा पर कुछ असामाजिक तत्वों ने एक ऐसी मजाक कर दी कि वे पिकअप गाड़ी से चाबी निकालकर चालक से 2 हजार रुपए शराब व होली पार्टी के लिए मांगने लगे। कुछ देर जब रुपये नही दिए तो दूध के केन गाड़ी से उतारने लगे। जग्गासर चौराहा बज्जू थाना क्षेत्र में आता हैं। बज्जू एसएचओ नरेश निर्वाण को सूचना दी गई। लेकिन इससे पहले दंतौर एसएचओ चंद्रभान चोटिया को सूचना मिली। दंतौर से जग्गासर चौराहा 15 किमी हैं जबकि बज्जू से 85 किमी हैं। लेकिन जैसे ही पुलिस रवाना हुई तो आरोपियों को भनक लग गई। वह गाड़ी के पास चाबी फैंककर भाग गए। अगर थोड़ी लेट हो जाती तो पिकअप गाड़ी में लगभग 60 हजार का दूध भरा हुआ था वह गर्मी के कारण खराब हो जाता।

Join Whatsapp 26