
बीकानेर में व्यापारी से लाखों की लूट






– नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में व्यापारी से लाखों की लूट का मामला सामने आया है। बाइक पर सवार तीन नकाबपोश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात को लेकर पीडि़त ने नयाशहर थाने में तीन अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि यह लूट दुपहर जस्सूसर गेट स्थित रांकावत भवन के पास की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह लूट पूगल फांटे पर स्थित खल-चूरी की दुकान के व्यापारी सीताराम खत्री के साथ हुई है। बताया जा रहा है कि सीताराम के पास एक रूपयों से भरा बैग था जो बाइक पर सवार तीन जनों ने छीनकर फरार हो गया। व्यापारी ने बताया कि इस बैग में चार लाख 70 हजार रुपए थे। इस मामले की जांच उप निरीक्षक पिंकी गंगवाल को सौंपी गई है।


