Gold Silver

होली पर कोरोना ने मचाया धमाल,फिर से आएं इतने पॉजिटिव

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में कोरोना लोगों के रंग में भंग डालने आ गया है। रविवार को फिर कोरोना ने अपने तेवर दिखाया है। आज आई रिपोर्ट में 2 माह के बच्चे सहित कुल 24 पॉजिटिव केस सामने आएं है। इनमें 75 वर्षीय पुरूष जयनारायण व्यास कॉलोनी से,खंजाची मोहल्ले से 2 माह का बच्चा व तीस साल की महिला,नई लेन गंगाशहर से 61 वर्षीय पुरूष और 55 वर्षीय महिला,बोथरा चौक गंगाशहर से 35 वर्षीय पुरूष व 20 वर्षीय युवति,जेएनवीसी से 31 वर्षीय पुरूष,के के कॉलोनी से 36 वर्षीय महिला,एम पी कॉलोनी से 31 वर्षीय पुरूष,जेएनवीसी से 70 वर्षीय महिला व 77 वर्षीय पुरूष,गंगाशहर से,45 वर्षीय पुरूष,छत्तरगढ़ से 48 वर्षीय महिला,श्रीडूंगरगढ़ से 24 वर्षीय युवक,रथखाना से 60 वर्षीय पुरूष,रानीसर से 26 वर्षीय महिला,पूगल रोड से 35 वर्षीय पुरूष,बंगला नगर से 17 वर्षीय युवक,नोखा से दो, खाजूवाला व लूणकरनसर से भी एक-एक पॉजिटिव है। शामिल है।

मार्च में डेढ़ सौ पार हुए रोगी
बीकानेर में फरवरी में महज 19 पॉजिटिव केस थे, जबकि मार्च खत्म होने से पहले ही डेढ़ सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं, जबकि तीन दिन अभी शेष हैं। कोई आश्चर्य नहीं कि मार्च में यह संख्या बढ़कर दो सौ से ऊपर पहुंच जाए। गंगाशहर के साथ ही नापासर कोरोना के नए हॉट स्पॉट बन गए हैं।

Join Whatsapp 26