Gold Silver

पैरा तैराकी ने बीकानेर के लाल पंकज ने जीते दो कांस्य

खुलासा न्यूज बीकानेर। 24 मार्च को 20 वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप 2020-21 ज़ी तैराकी एकेडमी सफेद क्षेत्र बैंगलोर कर्नाटक पर आयोजित की गई।जिसमें बीकानेर बेणीसर बारी नाथ सागर सूर्या कॉलोनी निवासी पंकज भोजक पुत्र कैलाश भोजक ने 100 मैटर बैक स्टोक्स में दो कांस्य पदक प्राप्त किये।आज बीकानेर आने पर म्यूजियम सर्किल पर परिवार के सदस्यों की ओर से स्वागत किया गया।जिसमे हिन्दू जागरण मंच के अनिल पुरोहित,श्रवण पंचारिया,संजय शर्मा,मोहित भोजक अन्य मित्रगण उपस्तिथ थे।

Join Whatsapp 26