
बीकानेर : गंगाशहर में सिगरेट को लेकर हुआ झगड़ा, थाने में दी धमकी, चार गिरफ्तार






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में सिगरेट को लेकर युवकों में झगड़ा हो गया। तूं-तूं-मैं-मैं से शुरू हुआ झगड़ा थोड़ी देर में मारपीट में तब्दील हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को थाने लेकर आई। यहां पर भी युवक आपस में झगडऩे लगे और जान से मारने पर उतारू होने लगे। ऐसे में थाने के गिरधारी लाल ने युवकों को समझाइश की फिर भी न मानने पर चार युवकों को गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि आज शाम को गंगाशहर में सिगरेट को लेकर परमेश्वर सोनी के साथ चौरूलाल, जगदीश, विजयपाल व ताराचंद ने मारपीट की। इसके बाद पुसि पांचों को थाने लेकर आई। यहां पर भी जान से मरने-मारने पर उतारू होने पर पुलिस ने चौरूलाल पुत्र मोतीराम जाट, जगदीश पत्र श्याम दास साध, विजयपाल पुत्र गोमंदराम जाट व ताराचंद पुत्र पूनमचंद जाट को धारा 151 में गिरफ्तार किया।


