Gold Silver

आरएसवी के 36 होनहारों को मिली स्कॉलरशिप

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी उमावि में कक्षा 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोटिवेशनल गुरू डॉ गौरव बिस्सा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में स्कूल स्तर पर दी जा रही स्कालशिप एक शुरूआत है। यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप अपनी प्रतिभा को ओर निखारे और जो परिवार समाज तथा विद्यालय ने आपको प्रदान किया है,उससे कई गुना आप उनको प्रदान करें। इस मौके पर उन्होनें कई सकारात्मक कहानियों के जरिये विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। आरएसवी सीनियर विंग के कोऑडिनेटर रविन्द्र भटनागर ने बताया कि स्कूल की ओर से 36 विद्यार्थियों को 2.50 लाख की स्कॉलरशिप प्रदान की गई। स्वामी रामनारायण उमावि करणीनगर के प्राचार्य नीरज श्रीवास्तव एवं पुनीत चोपड़ा ने भी विचार रखे। संचालन डॉ वंदना तिवारी ने किया।

Join Whatsapp 26