Gold Silver

हौज की सफाई के ऊतरे तीन लड़के, बेहोशी की हालत में भर्ती

बीकानेर। जिले के जामसर पुलिस थाना क्षेत्र के जलालसर गांव में पानी के हौज की सफाई करने घुसे तीन लड़के बेहोश गए। जिनको गंभीर हालत में पीबीएम लाया गया। बताया जा रहा है कि तीनों लड़कों की पल्स भी काम नहीं कर रही है। थानाधिकारी कानाराम के अनुसार जलालसर गांव में तीन लड़के घरेलू पुराने पानी हौज की सफाई करने के लिए उसके अंदर घुसे थे, एक-एक कर तीनों लड़के बेहोश हो गए। हौज में बदबूदार कीचड़ होने के कारण सम्भवतः वे बेहोश हो गए। फिलहाल तीनों लड़कों का पीबीएम में इलाज चल रहा है।

Join Whatsapp 26