Gold Silver

युवक के साथ लापता हुई महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

बीकानेर। दो माह पूर्व एक 45 वर्षीय महिला व 23 वर्षीय युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था । अब मामले में नया मोड़ आ गया है।महिला ने अपने से आधी उम्र के युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। देशनोक एस एच ओ जगदीश पांडर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 45 वर्षीय महिला ने देशनोक निवासी वाशिद पर दुष्कर्म व उसके 6 अन्य परिजनों के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पीडि़त महिला का आरोप है कि युवक उसे बहला फुसला कर भगा ले गया । इस दौरान युवक पर महिला ने दुष्कर्म करने आरोप लगाया है।जब 20 अगस्त को पीडि़ता ने युवक की करतूत परिजनों को बताई तो युवक के परिजन अजनाम,जाकिर,इमरान बिलाल व जाकिर की बेटी एवं पत्नी से उससे मारपीट की।मामले की जांच नोखा सीओ चंद्रप्रकाश पारीक कर रहे है।

Join Whatsapp 26