
कोडमदेसर मेला: भक्तों की सेवा करेगी कोडाणा सेवा समिति






बीकानेर। बीकानेर के कोडमदेसर में मेला भर चुका है जो कि बुधवार तक चलेगा। इस दौरान भक्तों की सेवा में कोडाणा सेवा समिति ने सेवा लगानी शुरू कर दी है। हर साल की भांति इस वर्ष भी समिति सेवा धूमधाम से कर रही है। इस मेले में समिति दूध, चाय, पकौड़ी की सेवा देगी। सेवा में ओमप्रकाश भादाणी, राजेन्द्र भादाणी, मुकेश उपाध्याय, देवेन्द्र आचार्य, विष्णु भादाणी व मनोज जोशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता तनमन से लगे हुए हैं। ज्ञात रहे कि यह सेवा बुधवार को जारी रहेगी।


