
बीकानेर: शादीशुदा युवती की करवा दी दूसरी शादी






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के दंतौर थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा युवती की कुछ युवकों ने मिलकर उसकी दूसरी शादी करवा दी। पुलिस से मिलीे जानकारी के अनुसार मन्सफखां पुत्र शरीफ खां निवासी समेवाला दंतौर ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि अलाम खां, जहुर खां, गुलाम खां, मोहम्मद, इमामु खां, हाजरा निवासी घड़साना ने सभी ने मिलकर एक राय होकर धोखाधड़ी करते हुए शादीशुदा महिला की दुबार शादी करवा दी। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की।


