उपचुनाव: भाजपा ने इनको बनाया प्रत्याशी

उपचुनाव: भाजपा ने इनको बनाया प्रत्याशी

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने गुरूवार रात प्रदेश की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। राजसमंद में पार्टी ने स्व किरण माहेश्वरी की पुत्री दीप्ति माहेश्वरी को चुनाव मैदान में उतारा है। सुजानगढ़ और सहाड़ा में पार्टी ने पुराने चेहरों पर दांव खेला है।
सहाड़ा में पार्टी ने दो बार विधायक रह चुके रतन लाल जाट को प्रत्याशी बनाया है। रतन लाल की उम्र उनके आड़े आ रही थी, लेकिन पार्टी सर्वे में उनका नाम सबसे मजबूती से सामने आया, जिसके बाद पार्टी ने सारे मापदंडों को दरकिनार कर रतन लाल जाट को टिकट दे दिया। सुजानगढ़ में पार्टी ने 2018 के चुनाव में उम्मीदवार रहे खेमाराम मेघवाल को ही फिर से उम्मीदवार बनाया है। 2018 का विधानसभा चुनाव खेमाराम हार गए थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |