
कम कीमत पर होली की सतरंगी धूम,खरीद पर इतनी छूट





खुलासा न्यूज,बीकानेर। होली के सतरंगी त्योहार का ओर भी रंगदार बनाने के उद्देश्य से विशाल मेगा मार्ट के पास इंडियन आयल पेट्रोल पंप स्थित कम कीमत मार्ट की ओर से अपने ग्राहकों को स्पेशल छूट देने जा रहा है। जी हां होली के त्योहार पर कम कीमत मार्ट में नये स्टॉक के साथ 70 प्रतिशत की छूट दे रहा है। होली के उपहार के साथ मार्च क्लीरेन्स सेल भी है तो इंतज़ार किसका आज ही जाइये और छूट का लाभ पाइये कम कीमत मार्ट के साथ जहाँ आपको मिलेंगे फ्रिज, टीवी, कूलर, पंखा, ए सी,घर सामान, लगेज सूटकेस,परफ्यूम, डिओ बर्तन भंडा इतयादी वह भी एक छत के नीचे उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिये मोबाइल 9829572188 संपर्क कर सकते है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



