Gold Silver

स्टेट हाइवे पर सड़क हादसा, दो युवतियों की मौत

 


चूरू। जिले के नोखा-बीदासर स्टेट हाईवे पर बुधवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली व बोलेरो की भिड़ंत हो गई। इसमें ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रॉली में सवार सात अन्य लोग घायल हो गए। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। जो गमी में शामिल होने जा रहे थे। गुरुवार सुबह दोनों युवतियों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार घटना सांडवा में की पानी फैक्ट्री के पास की है। जहां ट्रैक्टर ट्रॉली के सांडवा से निकलते ही सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर ट्रैक्टर से ट्रॉली अलग होकर पलट गई। हादसे में पूजा जाट (22) व तीजू जाट (16) निवासी भोमपुर की मौत हो गई। बोलेरो चालक सहित अन्य आठ लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों व राहगीरों ने ट्रॉली को खड़ी कर फंसे हुए घायलों को निकाला। 108 एंबुलेंस व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से बोलेरो चालक सहित तीन गंभीर घायलों को बीकानेर रैफर कर दिया। वहीं, बाकी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

 

Join Whatsapp 26