Gold Silver

सात सूत्री मांगों को लेकर प्राचार्य का किया घेराव

खुलासा न्यूज बीकानेर। एनएसयूआई के बैनर तले व एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा एवं छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा के नेतृत्व में सात सूत्री माँगों को लेकर राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य का घेराव किया एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा ने कहा की राजस्थान का सबसे बड़ा राजकीय महाविद्यालय होने के बावजूद महाविद्यालय प्रशासन की उदासीनता के चलते नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं हो पा रहा है,गाँवों से सैकड़ों रूपये किराया लगाकर कक्षाएं लेने के लिए छात्र-छात्रायें आते है लेकिन उन्हें नियमित कक्षाएं नहीं लगने पर व्याख्याताओं के चक्कर काटने पड़ते है जो अतिनिंदनीय है साथ ही कुकणा ने कहा की पेयजल,कक्षाओं की नियमित साफ़-सफ़ाई जैसी मूलभूत ज़रूरतों को लेकर बार-बार अवगत करवाने के बावजूद महाविद्यालय प्रशासन अनदेखी कर रहा है छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा ने कहा की महाविद्यालय के नियमित छात्र-छात्राओं को आईडी कार्ड जैसे सामान्य कार्य के लिए बार-बार चक्कर काटने पड़ते है जो महाविद्यालय प्रशासन की छात्रविरोधी सोच को स्पष्ट दर्शाता है साथ ही गोदारा ने कहा की महाविद्यालय प्रशासन ने अगर जल्द ही मूलभूत ज़रूरतों की पूर्ति नहीं की तो मजबूरन छात्रहित में बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा इस अवसर पर संयुक्त सचिव बलदेव चाहर,राजूराम गोदारा,बाबुलाल,जाखड,दिनेश कस्वाँ,मुन्नीराम कड़वासरा,महेन्द्र डूडी,मोहित चारण,दीपक चारण,दीपक खुडिया सहित सैंकड़ों छात्र-छात्रायें उपस्तिथ थे ।

Join Whatsapp 26