
रामेश्वर डूडी की जान खतरे में!, बीकानेर में महापड़ाव डालने की दी चेतावनी






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को खतरा अभी भी बरकरार है। समर्थक चिंतित है। आज डूडी को जेड प्लस सुरक्षा देने की लगातार मांग कर रहे है। आज इस संबंध में आज सर्व समाज की मीटिंग जाट धर्मशाला में हुई। इसके बाद समर्थकों ने कलक्टर को ज्ञापन दिया । ज्ञापन में आरोप है कि सरकारी ने डूडी की जान को खतरा देखकर भी उन्हें जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई है। वहीं अभी तक एसओजी से मामले की जांच नहीं करवाई गई है। आरोप है कि सरकार लापरवाही कर रही है। ज्ञापन में जेड प्लस सुरक्षा, एसओजी जांच व गिरफ्तार के आरोपियों के विरुद्ध चल रहे मामलों की पैरवी केस ऑफिसर स्कीम करवाने की मांग रखी गई है। ये मांगे पूरी ना होने पर 16 सितंबर को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल और बाद में 23 सितंबर से जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन महापड़ाव की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन सर्वसमाज कमेटी के नाम से दिया गया जिसमें डॉ गिरधारीलाल महिया विधायक, कानाराम कस्वां चेयरमैन भूमि विकास बैंक, गणपतराम सीगड़ सरपंच, शेरसिंह भाटी, शशिकांत शर्मा, माशूक अहमद, मोडाराम मेघवाल, दीपाराम चौधरी, तोलाराम भादू, हेमन्त सिंह यादव, श्रीकृष्ण सींवर, कन्हैयालाल सिहाग, गणेशाराम दांवा, जगदीश प्रसाद शर्मा, मघाराम मरोठिया, गणेश दान बीठू, सांवताराम पंवार, फतू खान, हनुमान चौधरी, श्याम सिंह भाटी, जगदीश प्रसाद विश्रोई, सहीराम दुसाद, देवीसिंह रावलोत, प्रभूदयाल गोदार व मोहनदान चारण शामिल रहे।


