विद्यार्थियों के लिये खुश खबर:अब कम नंबर आने पर नहीं होना पड़ेगा परेशान

विद्यार्थियों के लिये खुश खबर:अब कम नंबर आने पर नहीं होना पड़ेगा परेशान

जयपुर। सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को परीक्षा में कम अंक आने पर अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। बोर्ड के नए नियम के तहत स्टूडेंट्स को अब कंपार्टमेंट एग्जाम देने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा अब स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट एग्जाम के साथ ही अंक सुधार की परीक्षा दे सकेंगे। इस वर्ष से यदि कोई उत्तीर्ण छात्र किसी विषय में अंक सुधार करना चाहता है तो उसके लिए वह रिजल्ट आने के तुरंत बाद ही आवेदन कर सकेगा।
नहीं करना होगा एक वर्ष इंतजार
सीबीएसई के पुराने नियमों के तहत यदि किसी छात्र को किसी एक विषय में अपने नंबरों में सुधार करना होता था, तो उसे कंपार्टमेंट एग्जाम देने के लिए एक वर्ष तक का इंतजार करना पड़ता था। बोर्ड के इस फैसले के बाद छात्रों को राहत मिल गई है। गौरतलब है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत लागू बोर्ड ने यह नियम लागू किया गया है। बोर्ड का उद्देश्य छात्रों को अच्छे अंक लाने का एक और अवसर प्रदान करना है।
यह है नया नियम
सीबीएसई के नए नियम के तहत दसवीं व बारहवीं कक्षा के छात्रों को अब शैक्षणिक वर्ष में ही एक विषय में अंक सुधार करने का मौका मिलेगा। स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन मुख्य परीक्षाओं के के तुरंत बाद किया जाएगा। स्टूडेंट एक विषय की मुख्य परीक्षा और कंपार्टमेंट एग्जाम में से जिसमें भी अधिक अंक हासिल करेगा उसे ही मान्यता दी जाएगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |