बच गये महाजन वासी ऐसे साधु से नहीं हो जाते बड़ी घटना के शिकार, पढ़े पूरी खबर

बच गये महाजन वासी ऐसे साधु से नहीं हो जाते बड़ी घटना के शिकार, पढ़े पूरी खबर

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के महाजन गांव में हरियाणा में लोगों से ठगी करके भागा एक फर्जी साधु पिछले करीब तीन-चार माह से महाजन में नहर किनारे स्थित शिव मंदिर में डेरा डाले हुआ था। रविवार को उसे हरियाणा पुलिस महाजन आने की भनक लगी तो वह फरार हो गया। जिससे पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।
जानकारी के अनुसार हरियाणा में लोगों से बड़ी ठगी करके बलराम नाम का एक फर्जी साधु फरार था। उसके खिलाफ हरियाणा पुलिस में दो-तीन मुकदमे दर्ज बताए जा रहे है। उक्त साधु पिछले तीन-चार माह से महाजन में नहर किनारे स्थित मानेश्वर शिवालय में ब्रजेश्वर नाम से डेरा डाले था। उसने यहां भी धर्म व आस्था के नाम पर सीधे सादे लोगों व युवाओं को अपने जाल में फंसा लिया। कुछ समय पहले ही एक संस्था का गठन कर लोगों को सदस्य बनाने का अभियान चलाया गया। इस क्षेत्र में संस्था के माध्यम से फर्जी साधु बड़ी ठगी की फिराक में था। हरियाणा पुलिस ने उसके मोबाइल फोन पर हुई बातों के आधार पर महाजन में होने का पता लगाया। रविवार को हरियाणा से एक सब इंस्पेक्टर पुलिसकर्मियों के साथ महाजन पहुंचा। परन्तु तब तक वह साधु भाग निकला। हरियाणा पुलिस ने देर रात तक फर्जी साधु के सम्पर्क में रहे दो-तीन लोगों से गहन पूछताछ की व बयान दर्ज किए। सोमवार को दिनभर यह मामला बाजार में चर्चा का विषय बना रहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |