
नगर निगम: खुद के बोर्ड से भी सन्तुष्ट नहीं है भाजपा पार्षद, दी धरने की चेतावनी,लगाया भेदभाव का आरोप





खुलासा न्यूज,बीकानेर। नगर निगम में भाजपा का बोर्ड होने के बाद भाजपा पार्षद सन्तुष्ट नजर नहीं आ रहे है। जिसके चलते भेदभाव को आरोप लगाते हुए इन भाजपा पार्षदों ने धरने तक की चेतावनी दे डाली है। भाजपाई पार्षदों का आरोप है कि बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के वार्डों के लिए जारी चार करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई थी। अपने वार्डों में काम ना होने से असंतुष्ट कुछ बीजेपी पार्षदों ने आयुक्त ए एच गौरी को ज्ञापन दिया है। इन पार्षदों का कहना है कि पूर्व व पश्चिम विधानसभा के अनुसार आवंटित दो-दो करोड़ के विकास पैकेज से उनके वार्डों को कुछ नहीं दिया जा रहा है। जबकि सभी कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में इस पैकेज से काम हुए हैं,यहां तक कि महापौर के वार्ड में भी 10-15 लाख रूपए का काम हुआ है मगर गंगाशहर व आसपास के बीजेपी पार्षदों के वार्डों को इसके लाभ से वंचित रखा गया है। वार्ड नंबर 27, 29, 19, 26, 9, 31, 41 व 47 में इस पैकेज से एक रूपए का भी काम नहीं करवाया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि मामले को लेकर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित अपने ही पार्षदों के निशाने पर हैं। हालांकि पार्टी हित में कई भाजपा पार्षद खुलकर सामने नहीं आ रहे है। लेकिन पार्षदों का आरोप है कि इस समस्या को महापौर तक कई बार पहुंचाया जा चुका,मगर समाधान नहीं हुआ। यहां तक कि काम ना होने के बावजूद ठेकेदारों को भुगतान कर दिया गया। जबकि पार्षदों की संतुष्टि के बिना ठेकेदार का भुगतान करना न्यायोचित नहीं है। वे महापौर के इस रवैये से असंतुष्ट हैं। वे परेशान हो चुके हैं, उनके पास कोई चारा नहीं है। इन पार्षदों का कहना है कि प्रत्येक वार्ड को मिले 20-20 लाख के बजट के कार्य भी पूरे नहीं हुए हैं। ठेकेदार फोन नहीं उठाते हैं, वे अपना पैसा लेकर घर जाकर बैठ गये हैं। काम करने की बजाय बहाने बना रहे हैं। काम किए बिना ही काम कर देने की बात कही जा रही है। ठेकेदारों से जब काम का विवरण पूछा जाता है तो वे बताने से कतराते हैं। पार्षदों ने ठेकेदारों पर शक जताया है।


