Gold Silver

परिवार को छोडक़र सपनों को पूरा करने आये युवक की सडक़ हादसे में मौत

खुलासा न्यूज बीकानेर। अपने सपनों को संवारने व माता पिता की इच्छा को पूरी करने सरकारी नौकरी की तैयारी करने बीकानेर आया था लेकिन उसको क्या पता की वह कभी अपने परिवार से नहीं मिल सकता है। जेएनवीसी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झुंझुनू से रीट की तैयारी करने के लिए एक युवक बीकानेर आया था लेकिन एक ट्रैक्टर की टक्कर में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मनोज कुमार पुत्र बृजमोहन निवासी झुंझुनू ने बताया कि मेरा भाई पवन जो रीट की तैयारी करता था इस सिलसिले में बीकानेर आया था। हमने रात्रि 9 बजे फोन किया पवन के नंबर तो किसी दूसरे ने फोन उठाया और बताया कि आपके भाई की मोटरसाइकिल को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी है जिससे ट्रोमा सेंटर भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचे तो मेरे भाई को तब तक मृत घोषित कर दिया था। मनोज कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने जोन डियर ट्रैक्टर नं आर जे 07 आरडी 7146 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp 26