Gold Silver

बीकानेर : बेचारी पुलिस, वाहन की गिर गई लाइट !

– आरोपियों का पीछा करते हुए गिर गई वाहन की लाइट
– पुलिस लाइट ढूढऩे में लगी बदमाश हो गए फरार
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सदर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तब पुलिस के वाहन की हैड लाइट गिर गई थी, ऐसे में पुलिसकर्मी इस हैड लाइट को ढूंढने में व्यस्त हो गए । नकारा संसाधन के चलते बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए।  दरअसल मामला यह है कि शहर के जाने माने सर्जन डॉ. तनवीर मालावत के पुत्र डॉ. अनीस मालावत पर कुछ अज्ञात जनो ने हथियारों से लैस होकर हमला करने का मामला सदर थाने में दर्ज हुआ है। मामला दर्ज करवाते हुए डॉ. अनीस मालावत ने बताया कि देर रात्रि मेँ अस्पताल से मरीज देखकर घर जा रहा था, इसी दौरान दुर्गादास सर्किल से एक मोटरसाईकिल सवार दो जनेऊ तथा एक सफेद अल्टो कार में पांच लोग मय हथियार व लोहे की सेरिये लेकर उनका पीछे हो गए। डॉ. अनीस के अनुसार ये लोग जानलेवा हमला करने की नीयत से लगातार उनके पीछे चल रहे थे। डॉ. अनीस किसी तरह गंगानगर चोराहे पर गश्त लगा रही पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। लेकिन पुलिस के वाहन की हैड लाइट गिर जाने से बदमाश पकड़ में नहीं आए और गिन्नाणी क्षेत्र की गलियों में घुस गए। पुलिस दल में एएसआई रामफूल व चार अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Join Whatsapp 26