कोरोना के बढते मामलो को देखते हुए आज शाम गहलोत ले सकते.है बडा फैसला

कोरोना के बढते मामलो को देखते हुए आज शाम गहलोत ले सकते.है बडा फैसला

खुलासा न्यूज बीकानेर। में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। संक्रमण को रोकने के लिए सरकार फिर से सख्ती की तैयारी कर रही है। रविवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना कोर ग्रुप से जुड़े अफसरों के साथ मीटिंग की। इसमें नए सिरे से गाइडलाइन जारी करने पर चर्चा हुई। गृह विभाग संक्रमण को रोकने के लिए आज नए सिरे से गाइडलाइन जारी कर सकता है।

इसमें राजधानी जयपुर सहित कोरोना के ज्यादा मामलों वाले शहरों में नाइट कर्फ्यू लग सकता है। कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में धारा-144 की मियाद एक महीने के लिए बढ़ाई जा चुकी है।
लोग नहीं माने तो सरकार को सख्ती करनी होगी: रघु शर्मा
इससे पहले सुबह चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भास्कर से बातचीत में कहा था कि अभी हमारा फोकस हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करवाने पर हैं। लोग लापरवाही बरत रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी दलों के नेताओं, सामाजिक संगठनों समेत धर्मगुरुओं से कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा की है। हम पूरी तरह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। लोग नहीं माने तो सरकार को सख्ती करनी होगी।
हर हफ्ते 29% की स्पीड से बढ़ रहे कोरोना केस
राजस्थान में लोगों की लापरवाही के कारण मार्च में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। हर हफ्ते 29% की ग्रोथ रेट से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसी रफ्तार से मामले बढ़े तो मार्च के आखिरी तक पिछले साल मई जैसे हालात हो जाएंगे। यानी रोजाना कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 तक पहुंच जाएगा। प्रदेश में शुक्रवार को ही 445 नए मरीज सामने आए थे।
डॉक्टरों ने कहा- कोरोना की नई लहर पहले से ज्यादा खतरनाक, लापरवाही में बेकाबू हो सकते हैं हालात
जयपुर के सवाईमान सिंह मेडिकल अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉक्टर वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना की नई लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है, क्योंकि यह तेजी से फैल रहा है। हमें आने वाले तीन से चार सप्ताह बेहद सतर्क रहना होगा। मास्क पहने बिना बाजार में नहीं निकलना होगा। अगर अभी सतर्कता बरती तो हम इस लहर को कंट्रोल करने में कामयाब रहेंगे, वरना ये आज जो 400 से ज्यादा केस आए हैं। इसे 4 हजार तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |