घर से तीन लाख रुपये लेकर फरार हुआ आरोपी घरेलू नौकर को पुलिस ने दबोचा

घर से तीन लाख रुपये लेकर फरार हुआ आरोपी घरेलू नौकर को पुलिस ने दबोचा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र के सादुलगंज में एक नौकर अपने ही मालिक को लाखों रुपए का चूना लगा गया। मालिक ने सदर पुलिस को सूचना दी। पुलिस देररात को ही पीडि़त घर पहुंच कर नौकर के बारे में पूछताछ की।ड्यूटी ऑफिसर एएसआई रामफूल मीणा ने बताया कि सादुलगंज में मधुसुधन अग्रवाल का मकान है। उनके यहां बिहार निवासी बिजयकुमार नौकर है। मधुसुधन शुक्रवार को तीन लाख रुपए थैले में डालकर बैंक जाने के लिए रखे थे लेकिन कोई काम होने से बैंक नहीं जा सका। वह रुपयों का थैला घर में एक आलमारी में ही रखकर भूल गया।शात बजे से नौकर गायब पीडि़त ने पुलिस को बताया कि नौकर बिजयकुमार शाम सात बजे घर से कोई काम जाने का कह कर निकल गया जो देररात तक वापस नहीं आया। करीब 11 बजे उन्होंने आलमारी चैक की तो रुपयों का थैला गायब मिला। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त से नौकर के बारे में पूरी पड़ताल की। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर वृत्ताधिकारी के निर्देशानुसार आरोपी की तलाशी के लिए एक टीम का गठन किया गया टीम ने प्राइवेट बस स्टैण्ड,रोडवेज बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन पर पुलिस को जाब्ता लगा दिया तथा पूरे इलाके में नाकाबंदी करवाई गई। पुलिस ने बताया कि मधुसुदन अग्रवाल के घर में नौकर विजय पिछले छ:सात माह पूर्व से ही काम पर रखा था जिसका पुलिस वैरिफिकेशन नहीं करवाया था। आरोपी का आधार कार्ड मिला वो भी अधुरों था जिसकी वजय से आरोपी की सही जानकारी नहीं मिल रही थी फिर भी पुलिस ने रात भर उसकी तलाश जारी रखी। मामले के अनुसंधान अधिकारी रामफुल सउनि द्वारा आरोपी विजय कुमार झड़ीलाल निवासी वार्ड नं 1 बिशनपुर जिला सुपौलबिहार जो बिहार भागने की फिराक में था जिसको लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया तथा उसके पास समस्त राशि बरामद कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |