बदमाशों के हौसलें बुलंद नशेडियों ने नशे के रुपये नहीं देने पर युवक को बुरी तरह से पीटा

बदमाशों के हौसलें बुलंद नशेडियों ने नशे के रुपये नहीं देने पर युवक को बुरी तरह से पीटा

खुलासा न्यूज बीकानेर। गुरूवार सायं को हर्षों का चौक निवासी शुभम व्यास जीवणनाथ जी बगेची से दर्शन करके लौट रहा था। इसी बीच ओड्डो-भाटो के मौहल्लें में पीयूष टैन्ट हाउस के पास बीच सडक़ पर जस्सू भाट के साथ 5-7 अन्य व्यक्तियों ने शराब के नशे में शुभम की गाड़ी रोक ली और शराब के लिए पैसे मांगने लगे। मना करने पर हाथापाई पर उतर आए और धारदार हथियारों से मारपीट शुरू कर दी और रूपए छीन लिए। युवक के सिर पर वार किया जिससे वह गम्भीर घायल हो गया। राह चलते लोगों ने युवक शुभम व्यास को जिला अस्पताल सेटेलाईट पहुंचाया। सिर व गर्दन के पीछे 12 टांके आए है। कमर पर भी चोटें आई है। इस मामले में नयाशहर थाने में धारा 341, 323, 382 व 143 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जिसकी जांच ओमप्रकाश यादव को सौंपी गई है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |