मां ऐसी की अपनी बेटियों को जहर देकर खुद ने भी खा लिया जहर

मां ऐसी की अपनी बेटियों को जहर देकर खुद ने भी खा लिया जहर

खुलासा न्यूज बीकानेर। के जसरासर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी ही दो बेटियों को जहर देकर मार दिया। उसने खुद भी जहर खा लिया लेकिन वो बच गई। अभी पीबीएम अस्पताल में गम्भीर हालत में भर्ती है। उसे आईसीयू में रखा गया है, जहां मौत से लड़ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जसरासर में महिला अनिता ने अपनी दो बेटियों अरीना व मनीषा को जहर खिला दिया। बड़ी बेटी मनीषा 5 साल की है, जबकि छोटी बेटी अरीना महज 3 साल की है। घटना के समय पिता ओम प्रकाश कहां था, ये पता लगाया जा रहा है। इसके बाद खुद मां ने जहर खा लिया। तबियत बिगडऩे मां खुद बेटियों को बचा नहीं सकी। बाद में स्थानीय लोग ही तीनों को अस्पताल ले गए जहां बेटियों को मृत घोषित कर दिया। मां को बीकानेर रैफर किया गया है। घटना जसरासर थाने के कुचोर आथुनी गांव की है। जसरासर थाना पुलिस बीकानेर रवाना हुई।
कारणों की छानबीन शुरू
जसरासर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चियों का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। वहीं मां की सुरक्षा के लिए पुलिस पीबीएम अस्पताल पहुंच गई है। किन कारणों से बेटियों को मारा गया, इसका पता लगाया जा रहा है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि पिता ओम प्रकाश उस समय कहां था? फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |