
रामेश्वर डूडी के प्रशंसक चिंतित, सर्व समाज ने बुलाई मीटिंग, पढ़ें पूरी खबर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश के 10 दिन बीत जसपे के बाद भी अभी तक प्रशासन ने साजि़श के पीछे जिन नेताओं का हाथ है, उनका ख़ुलासा नहीं किया है और ना ही डूडी को समुचित सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इस मसले को लेकर डूडी के प्रशसंक बेहद चिंतित है।
गंभीरता को ध्यान में रखते हुऐ कल यानी मंगलवार दोपहर 12 बजे जाट धर्मशाला बीकानेर में सर्वदलीय व सर्वसमाज की मिटिंग रखी है।


