फर्जी आयकर अधिकारी बन कर बड़े दुकानों को डरा कर अवैध वसूली करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

फर्जी आयकर अधिकारी बन कर बड़े दुकानों को डरा कर अवैध वसूली करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

पाली। फर्जी आयकर अधिकारी बन कर बड़े दुकानों को डरा कर अवैध वसूली करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को रायपुर थाना पुलिस ने बुधवार शाम नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने जैतारण, बिलाड़ा सहित अन्य स्थानों पर आयकर अधिकारी बनकर अवैध रूप से रुपयों की वसूली करना स्वीकारा। रायपुर थानाप्रभारी मनोज राणा ने बताया कि मामले में गैंग के मुखिया दौसा हाल राधा विहार कॉलोनी झोटवाड़ा जयपुर निवासी रोहित मीणा (29) पुत्र श्रीराम मीणा, चांदेलाव (बिलाड़ा) हाल सुभाष कॉलोनी शास्त्री नगर जयपुर निवासी हरीकृष्ण (40) पुत्र गोपालचंद बाणिया, नागौर जिले के बुडोत (डिडवाना) हाल झोटवाड़ा जयपुर निवासी अजयराजसिंह (21) पुत्र शिवराजसिंह राजपूत, यूपी के आगरा अभयदीपुरा (अचनेरा) हाल रघुनाथपुरी झोटवाड़ा जयपुर निवासी धीरज (24) पुत्र समुंद्र जाट व जोधपुर जिले के पटेल नगर बोरूंदा निवासी श्रवणकुमार (32) पुत्र मोहनलाल कुमावत को गिरफ्तार किया। ज्ञात रहे कि आरोपी बुधवार को फर्जी आयकर अधिकारी बनकर जैतारण स्थित एक हाडवेयर की दुकान पर गए थे। जहां दुकान संचालक रविन्द्र पुत्र मनोज कुमार कुमावत को जीएसटी आदि के बारे में जानकारी मांगी तथा दुकान में रखे स्टॉक के बारे में जानकारी लेते हुए उसे डरा धमकाकर दुकान के गले से दो लाख 30 हजार रुपए लेकर फरार हो गए थे। शक होने पर दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई। तो आरोपियों को बर के निकट नाकाबंदी के दौरान बर चौकीप्रभारी राजदीपेन्द्र सिंह मय जाप्ते ने आरोपियों को पकड़ा था। कार पर लिखा आयकर विभाग आरोपी जिस कार में आए। उस पर भारत सरकार आयकर विभाग लिखा हुआ था। कार जोधपुर पासिंग हैं। इसके साथ ही कार पर ऑन ड्यूटी भारत सरकार भी लिखा हुआ था। ऐसे करते थे अवैध वसूली आरोपी फर्जी आयकर अधिकारी बनकर अपना फर्जी आयकर अधिकार का कार्ड बताकर बड़ी दुकानों पर जाते हैं। दुकानदारों को जीएसटी नम्बर, जीएसटी के लेन-देन के चक्कर में फंसाकर अवैध वसूली कर फरार हो जाते थे। हरीकृष्ण पर धोखाधड़ी के नौ मुकदमें पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पेशे से व्यापारी हरिकृष्ण पर विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के नौ मुकदमें दर्ज हैं। गिरोह का रोहित मीणा ज्वैलर्स व्यवसाय से जुड़ा हुआ हैं। श्रवण कुमार प्रोपर्टीज डीलर का काम करता हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |