[t4b-ticker]

पिकअप की टक्कर से घायल बालक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

बीकानेर । श्रीडूंगरगढ़ के गांव ठुकरियासर में एक पिकअप ने 7 मार्च को दो बालकों को टक्कर मार दी थी। गांव के रामलाल सांसी के दोहिते 7 वर्षीय दिनेश और 10 वर्षीय विकास दोनों घायल हो गए थे। बालक अपनी मामीजी को बस में चढ़ाने साथ आए थे व तभी पिकअप ने टक्कर मार दी थी। आज बालक 7 वर्षीय बालक दिनेश ने ईलाज के दौरान मौत से जंग हार गया और पीबीएम में दम तोड़ दिया। गांव में शोक की लहर छा गई है व परिजनों का रोरोकर हाल बेहाल है। सरपंच अमराराम गांधी ने घटना पर शोक प्रकट करते हुए प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है। बता देवें क्षेत्र में पिकअप चालकों की लापरवाही से मासूम नोनिहालो की हो रही मौतो से ग्रामीण अंचल आहत है। और सरस सेना के अध्यक्ष हनुमानसिंह गोदारा सहित ग्रामीण सडक़ पर ही विरोध किया था।

Join Whatsapp