युवक से मांगी 16 लाख की फिरौती, नहीं देने पर की मारपीट

युवक से मांगी 16 लाख की फिरौती, नहीं देने पर की मारपीट

चूरू/सुजानगढ। चांदबास फाटक से मदनी चौक के रास्ते पर शनिवार रात दो जनों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर घायल हो गया। उसे राजकीय बगडिय़ा अस्पताल लेकर आए, जहां से जयपुर रैफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि जावेद पुत्र मो. सलाम पडिहार निवासी वार्ड 21 हनुमानधोरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 18 फरवरी को शिकायत दर्ज करवाई थी कि वसीम पुत्र मोहम्मद अली पडि़हार, मो.अली पुत्र उस्मान पडि़हार व अन्य लोगों ने इरफान पडि़हार पुत्र शरीफ पडि़हार को मौखिक व फोन पर फिरौती मांगी थी। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। शनिवार रात 9.15 बजे जावेद और इमरान दो बाइक से चांदबास फाटक से मदनी चौक की तरफ जा रहे थे। तभी फिरौती वाली बात को लेकर वसीम और मोहम्मद अली पडि़हार ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में जावेद के रिश्ते में भाई इरफान के सिर व गले पर गंभीर चोटें आई, जिसे वह और दूसरे लोग अस्पताल लेकर गए। जावेद ने बताया कि एसपी और थाने में शिकायत दी थी, जिसमें बताया था कि वसीम और मोहम्मद अली ने हमें धमकी देकर 16 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। नहीं देने पर जान से मारने के लिए कहा था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |