3 दिन से लापता 7 साल के मासूम का शव कट्‌टे में मिला , आईजी के बंगले के पास मिला

3 दिन से लापता 7 साल के मासूम का शव कट्‌टे में मिला , आईजी के बंगले के पास मिला

जोधपुर। पुलिस ने मासूूम की हत्या के आरोप में पड़ौसी किशन सोनी को देर रात दस्तयाब किया। आरोपी ने अपने मोबाइल से भेजे थे मासूम के दादा को मैसेज नारे लगाते देख पुलिस पास पहुंची तो मोबाइल तोड़ दिया शहर के भीतरी इलाके कुम्हारियां कुआं में 15 मार्च को खेलते हुए सात साल का हिमांशु लापता हो गया था। जिस पर जिला पूर्व के डीसीपी सहित तमाम अधिकारी व सीआई उसकी तलाश में लगे थे। बुधवार दोपहर अचानक आईजी के बंगले के पास पोलो ग्राउंड पर एक आटे के कट्टे में एक शव मिला। ढाई घंटे बाद पुलिस ने इसकी शिनाख्त कर ली। शव हिमांशु का ही निकला जो कि लापता हो गया था। डीसीपी पूर्व धर्मेंद्रसिंह यादव ने बताया कि मामले की जांच करते हुए बुधवार रात को आरोपी को दस्तयाब कर लिया गया। मासूम की हत्या का आरोपी उसका पड़ौसी 24 साल का किशन सोनी निकला। उसने 15 मार्च को ही हिमांशु को अपने घर ले जाकर रस्सी ने उसका गला दबा कर मार डाला। इसके बाद आटे के खाली कट्टे में डालकर रख दिया। रातभर हिमांशु के शव को घर पर ही रखा, फिर सुबह होते ही कट्टे को लेकर पोलो ग्राउंड में फेंक दिया। वारदात के समय आरोपी घर पर अकेला ही था। परिवार रोटी बनाने का काम करता हैं, पिता हाथ ठेला लगाते हैं। 1. हत्या कर फिरौती मांगी, सोचा शव फेंक पैसा लेकर भाग जाऊंगा डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि हत्यारा किशन सोनी मासूम की हत्या करने के बाद उसके दादा से 10 लाख रुपए यानि फिरौती मांगने लगा। इसके लिए मासूम हिमांशु के दादा ओमजी को मैसेज भी किया। जिसमें लिखा कि रुपए नहीं दिए तो पोते को मार दूंगा, लेकिन हत्यारा प्रोफेशल अपराधी नहीं होने से उसने हत्या पहले ही कर दी, लेकिन बाद में भी मैसेज करता रहा। पुलिस के अनुसार उसकी मंशा थी कि पैसे लेकर भाग जाऊंगा। 2. मोहल्ले वालों के साथ मोर्चरी भी पहुंचा था आरोपी, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी हत्यारा शहर छोडक़र नहीं भागा। वो मोहल्ले वालों व परिवार वालों के साथ एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी पहुंचा जहां पुलिस के खिलाफ उत्तेजित होकर नारेबाजी कर हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगा। इस दौरान सादा वस्त्रों में खड़े पुलिसकर्मियों ने उसकी उत्तेजना को देखते हुए उसकी पहचान की। उधर, पुलिस शाम से ही उस पर संदेह जताते हुए उसके घर की तलाशी व दूसरे साक्ष्य जुटा रही थी। पुलिस ने उसे मोर्चरी के बाहर से ही दस्तयाब कर लिया। जैसे ही पुलिस ने पकड़ा तो खुद का मोबाइल तोड़ा डीसीपी यादव ने बताया कि जैसे ही पुलिस ने उसे दस्तयाब किया तो उसने अपने हाथ में पकड़ा मोबाइल पैर से मार-मार कर तोड़ डाला। लेकिन पुलिस ने उसके मोबाइल की जांच पहले ही कर ली थी जो मासूम के दादा को उसने मैसेज भेजे वो ट्रेस आउट कर ही लिए थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |