ओर देखते ही देखते आंखों के सामने जल उठा आसियाना,देखे विडियो

ओर देखते ही देखते आंखों के सामने जल उठा आसियाना,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के बीछवाल थाना इलाके में दोपहर एक झोपड़े लगी आग से आसियाना जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार बजरंग धोरे के पास रहने वाली शारदा के मकान में अचानक आग लग जाने से झोपड़े में रखा घरेलू सामान के साथ साथ नकदी भी जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय चिंगारी से लगी आग ने पूरे झोपड़े को अपने आगोस में ले लिया और देखते ही देखते झोपड़ा जलकर खाक हो गया। अपने आसियाने को जलता देख परिजन बिलखने लगे।

https://youtu.be/F9xSlGw-xl0

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |