
राजस्थान में फिर से लग सकता है नाइट कफ्र्यू!






खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार गंभीर है। इसको लेकर राज्य सरकार एक दो दिन में कोई ठोस कदम उठा सकती है। इस बीच चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का बयान आया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसके रोकथाम के हरसंभव प्रयास कर रही है। लेकिन राजस्थान ही नहीं,पूरे देशभर में बढ़ रहे कोरोना केस चिंता का विषय है। ऐसे में अगर केस बढ़ते है तो हमें कुछ न कुछ कदम उठाने पड़ेंगे। शर्मा ने कहा हमारे सामने सब विकल्प खुले है। जरूरत पड़ी तो नाइट कफ्र्यू लगाने,मंदिर,स्कूलों को लेकर भी सख्त फैसले लिये जा सकते है।


