Gold Silver

जिले के इस गांव में मिला संदिग्ध युवक

खुलासा न्यूज बीकानेर। महाजन पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है वह यहां क्यों और कैसे आया? पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के घेसूरा के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना की थी कि गांव में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। इस सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को पकडक़र थाने ले आई, जहां फिलहाल उसे पूछताछ चल रही है। पुलिस के अनुसार पकड़ गया व्यक्ति गुलवर्क का है जो कि कर्नाटक या महाराष्ट्र में पड़ता है। पूछताछ में सामने आया है कि वह एक व्यक्ति के साथ महाजन रेलवे स्टेशन पर उतरा था, लेकिन उसका साथी ट्रेन में चढक़र चला गया और वह यहीं रह गया। अब पुलिस इस संबंध में पूछताछ कर रही है कि वह घेसूरा गांव कैसे और क्यों चला गया

Join Whatsapp 26