बीकानेर युवती दुष्कर्म हत्याकांड : गुत्थी सुलझनी बाकी, सीओ सदर भोजराज सिंह निशाने पर

बीकानेर युवती दुष्कर्म हत्याकांड : गुत्थी सुलझनी बाकी, सीओ सदर भोजराज सिंह निशाने पर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हत्याकंड मामले में पुलिस परी तरह पर्दा नहीं उठा पाई है। घटना के २१ दिन बाद भी पुलिस इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है, जबकि इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए 13 तेजतर्रार पुलिसवालों की टीम बनी हुई है। पुलिस अभी तक वहां तक नहीं पहुंच पाई है जहां केस सॉल्व हो जाए। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपियों को पन्द्रह दिन रिमांड पर लिया था, फिर भी गुत्थी पूरी तरह से नहीं सुलझ पाई।  इस प्रकरण की कमान सारी सीओ सदर भोजराजसिंह के पास है। इतना साफ है कि इस जांच में अगर कुछ भी इधर-उधर हुआ तो निशाने पर भोजराजसिंह रहेंगे। दो दिन पहले ही मृतका छात्रा के परिजनों ने जांच अधिकारी सीओ सदर भोजराजसिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे।

 

गुत्थी शव मिलने के बाद से उलझी हुई है
युवती 18 अगस्त को गायब हुई थी, 19 को गुमशुदगी दर्ज हुई , 20 को डेडबॉडी मिली उसी दिन एफआईआर दर्ज हो गई । आज 8 सितम्बर है परन्तु अभी तक बीकानेर पुलिस यह जांच नहीं कर पाई कि यह अपराध कैसे घटित हुआ ।

इस संवेदनशील मामले को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर
इस प्रकरण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेहद गंभीर है। लगातार इस प्रकरण को लेकर अपडेट सीबीआई के डीआईजी सुरेन्द्र से ले रहे है। अगर मामले में कुछ भी जोड़-तोड़ हुआ तो बेहद भारी पड़ेगा।

यह है मामला
सदर थाना क्षेत्र की युवती 18 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। 19 अगस्त को युवती का शव लूणकरनसर के पास नहर में मिला। इसके बाद मृतका के पिता ने सदर थाने में तीन नामजद और तीन-चार अन्य के खिलाफ अपहरण कर बलात्कार और हत्या कर शव नहर में फेंकने का मामला दर्ज कराया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |