
बीकानेर जेल में सुंरग:जेल मे मिलने के बहाने पहुंची दी यह सामग्री, अब मामला दर्ज





खुलासा न्यूज बीकानेर। कई बार पुलिस प्रशासन द्वारा समय समय पर जेल का निरीक्षण किया जाता है क्योकि जेल में बंद कुख्यात बदमाशों के पास मोबाइल आदि सामग्री आये दिन मिलती है और आये दिन यह बदमाश जेल से ही फरौती व अन्य गतिविविधयों को जेल से ही संचालित करते है। ऐसा ही एक मामला केन्द्रीय कारागृह से सामने आया है जहां एक युवक जेल में बंद बंदी से मिलने के बहाने सिमकार्ड व अन्य सामग्री पहुंच दी। बीछवाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेल प्रहरी कमल किशोर पुत्र सुरेश कुमार स्वामी ने श्यामसुंदर पुत्र सोहन लाल व हरनामदास पुत्र सोहन लाल पर मामला दर्ज करवाया है कि श्यामसुंदर अपने भाई जो जेल में बंद है हरनामदास को मिलने के बहाने उसको निषिद्ध सामग्री सिमकार्ड पहुंचाई जो एक अपराध में आता है जेल के नियमों में कोई भी बंदी मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगा। जब जेल प्रशासन को जानकारी मिली तो उन्होने तुरंत हरनामदास के खिलाफ 43 कारागार राज संशोधन विधायक के तहत मामला दर्ज कर जांच अनूपसिंह को दी गई है जिसमें एक को गिरफ्तार किया जा चुका है एक की गिरफ्तारी बाकी है।


