भरे मार्केट में बाइक पर सवार बदमाशों ने चलाई गोलियां

भरे मार्केट में बाइक पर सवार बदमाशों ने चलाई गोलियां

भरतपुऱ। जिले के रुदावल कस्बे में मंगलवार को कुछ बदमाशों ने बीच बाजार में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। डर के मारे दुकानदारों ने शटर नीचे कर दिया। बदमाशों की संख्या 7 बताई जा रही है। उन्होंने करीब 10 मिनट तक हवाई फायर किए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना रुदावल बस स्टैंड के पास की है। यहां 4 बाइक पर सवार 7 बदमाश पहुंचे। बाजार में पहुंचते ही बदमाशों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। 10 मिनट तक बदमाशों ने 20 गोलियां चलाईं। इसके बाद बदमाश मौके से चले गए।
शटर बंद करके दुकान में छिपे
आसपास के दुकानदारों ने बताया कि पहले लगा जैसे बुलेट बाइक के साइलेंसर की आवाज है। फिर बदमाशों को हथियारों से फायरिंग करता देख दुकान के शटर नीचे कर दिए और अंदर छुप गए। इसके बाद भी फायरिंग की आवाज आती रही।बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान दो युवक एक दुकान की छत पर मौजूद थे। बाइक पर आए बदमाशों ने उन्हीं को डराने के लिए फायरिंग की। हालांकि, वह कौन थे? इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कस्बे में जगह-जगह नाकाबंदी भी कर दी गई है। हर संदिग्ध को रोककर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में भी लिया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |