क्लीनिक में लगी भीषण आग:अंदर सो रहे युवक की जिंदा जलकर मौत

क्लीनिक में लगी भीषण आग:अंदर सो रहे युवक की जिंदा जलकर मौत

भरतपुर।भरतपुर में मंगलवार सुबह एक क्लीनिक में भीषण आग लग गई। हादसे में क्लीनिक के अंदर सो रहा युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, क्लीनिक में रखे सभी उपकरण जलकर राख हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मथुरा गेट थाना क्षेत्र में स्थित एकम मेडिकल स्टोर और क्लीनिक में आग लगी। पुलिस ने बताया कि इसके मालिक पवन खत्री हैं। सुबह 4:30 बजे क्लीनिक से धुआं निकला हुआ दिखा। इसके बाद आसपास के लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। क्लीनिक में इलेक्ट्रिक उपकरण होने के चलते आग बेहद तेजी से फैली। कुछ ही देर में आग ने क्लीनिक और मेडिकल स्टोर को चपेट में ले लिया। क्लीनिक में अंदर रखी एक बाइक और सामान जलकर राख हो गया।
दुकान की सुरक्षा के लिए रात को वहीं सोता था युवक
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली की किसी को अंदर सो रहे युवक को बचाने का वक्त ही नहीं मिला। मृतक का नाम विक्की पुत्र दीपक खत्री बताया जा रहा है। वह शहर के आनंद नगर का रहने वाला है। मेडिकल की दुकान पर ही काम करता था। दुकान की सुरक्षा के लिए रात को वहीं सोता था। जब तक फायर बिग्रेड की टीम अंदर पहुंची तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा
मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |