
इस सरकारी कॉलेज में विद्यार्थी फिर करेंगे तालाबंदी
















खुलासा न्यूज,बीकानेर। व्याख्याताओं की प्रतिनियुक्ति रद्द करने को लेकर महाविधालय कैंपस में एनएसयूआइ के नेतृत्व में पिछले चार दिन से छात्र अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है।पिछले कई दिनों से लगातार विधार्थी अपनी माँगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे है,छात्रो की माँगो पर अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है।दो दिन का लिखित आश्वासन भी पूरा होने जा रहा है। वही छात्र कॉलेज परिसर में पिछले चार दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।अध्यक्ष विकास चौधरी ने बताया की लगातार रिक्त पदों को भरने को लेकर छात्र पिछले चार दिन से धरने पर बैठे है।वही लिखित आश्वासन का अभी तक कोई सकारात्मक समाधान नहीं निकलता नजऱ आ रहा है,प्रशासन को विधार्थियों के भविष्य के बारे मे विचार करना चाहिए।एवं तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्ति रद्द करनी चाहिए।अगर छात्रहित मे प्रतिनियुक्ति रद्द नहीं होती हैं तो महाविद्यालय में फिर से तालेबंदी की जाएगी।तथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा।इस मौक़े पर छात्र नेता प्रशांत सारस्वत,महेंद्र गोदारा,नगेन्द्र सिंह राठौड़,दीनदयाल कलकल,हेतराम जाखड़,मुकेश,राजपाल,विजयपाल डूडी,रामचन्द्र खिलेरी,हंसराज सिल्लू,पंकज शर्मा,दीपेन्द्रगोदारा,विकास ,रामस्वरूप ,रणजीत ,भीयाराम ,दयाल,श्योपत ,प्रवीण सिंह,अभिषेक गोस्वामी,सोहिब खान,प्रदीप गर्वा,राकेश डाल,सचिन,आरिज खान,कालूराम,श्यामलाल पंवार,विनोद सोनी,गौतम सैन,समेत कई छात्र मौजूद थे।


