पीबीएम हॉस्पिटल की लेटलतीफी से वरिष्ठ समाजसेवी ने तोड़ा दम

पीबीएम हॉस्पिटल की लेटलतीफी से वरिष्ठ समाजसेवी ने तोड़ा दम

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजकीय पीबीएम हॉस्पिटल की लेटलतीफी और बदहाल व्यवस्था का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। जिसके चलते एक बजुर्ग ले दम तोड़ दिया।डुंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि कोलायत निवासी गुलाम नबी (62) एक वरिष्ठ समाजसेवी थे और अल्पसंख्यक समुदाय से पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के मजबूत निष्ठावान कार्यकर्ता थे।उनके पुत्र अनवर अली, महबूब अली ने 14 मार्च को रात्रि साढ़े दस बजे राजकीय पीबीएम हॉस्पिटल में वार्ड बी में 13 नम्बर बेड पर एडमिट करवाया। सोनोग्राफी हो गई, एक्स रे हो गया, खून जाँच हो गई आदि दरअसल उनका हर्निया का ऑपरेशन होना प्रस्तावित था, उनका दर्द बढ़ रहा था उनके बेटे अनवर ने 14 तारीख को अवगत करवाया तो मैंने अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही से आग्रह किया तो उन्हो ंने यूनिट इंचार्ज को कहने का आश्वासन दिया। 15 मार्च को अनवर ने दोबारा बताया की तकलीफ बढ़ रही है, दर्द सहन नहीं हो रहा है तो फिर अधीक्षक को टेलीफोनिक बताया किन्तु 15 मार्च को ऑपरेशन नहीं हुवा। 16 मार्च को भी यही आलम रहा तो अनवर ने वापिस मुझे बताया कि ऑपरेशन में देरी कर रहे हैं तकलीफ बढ़ रही है तो मैने फिर गुजारिश की डॉक्टर परमेन्द्र सिरोही से और यूनिट इंचार्ज डॉ. मोहम्मद सलीम से तो आनन फानन में आईसीयू में सिफ्ट किया गया, ऑपरेशन टेबल पर दर्द की इंतहा को सहते सहते वरिष्ठ समाजसेवी गुलाम नबी ने दम तोड़ दिया।परिजन अनवर अली, महबूब अली एवं अयूब निराश हताश होकर बॉडी लेकर कोलायत रवाना हुए ऐसे टेलीफोनिक समाचार प्राप्त हुए।मेरा सवाल है ऐसा रोज होता होगा पीबीएम में, कोई जिम्मेदारी लेने वाला शख्स नहीं है,जांच कमेटियां बनती है लोग मरते रहते हैं और यह लगातार हो रहा है।जिला कलक्टर,सम्भागीय आयुक्त, पीबीएम अधीक्षक और राज को जमीनी हालात कैसे सुधरे उस पर गम्भीरता से चिंतन मनन करने की जरूरत है।वरिष्ठ समाजसेवी गुलाम नबी के आकस्मिक, असामयिक निधन पर सोशल साइट पर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, युवा नेता अंशुमान सिंह भाटी, पूर्व प्रधान जयवीरसिंह भाटी, कोलायत सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष प्रतिनिधि जयसिंह हाड़ला, मंगेज सिंह भाटी,राजपूत विश्राम गृह अध्यक्ष युद्धवीर सिंह भाटी, युवराज सिंह हाड़ला, सुमेर सिंह भाटी, फारुख अली, संजय पुरोहित, जेठूसिंह राठौड़ सहित जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता आदि ने शोक प्रकट किया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |